अकटहिया(अगया टोला): प्रस्तावित कूड़ा डंपिंग ग्राउंड से ग्रामीणों का कब्जा हटा…बेबस दिखे लोग!
महाराजगज जिले के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अगया टोला अकटहिया में जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहीत जमीन पर नगर पालिका परिषद महाराजगंज द्वारा प्रस्तावित कूड़ा डंपिंग ग्राउंड / प्लांट बनाने के लिए बीते दिन बृहस्पतिवार को अपर जिलाधिकारी कुंज विहारी अग्रवाल , उप जिलाधिकारी आर वी सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार , तहसीलदार सदर मोहम्मद जसीम , सदर कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह , घुघली के थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय सहित जिला एवं तहसील प्रशासन के आला अधिकारियों के नेतृत्व में नगर पालिका महाराजगंज , सदर कोतवाली व घुघली पुलिस से संबद्ध लगभग दो सौ कर्मी अधिग्रहीत भूमि से कब्जा हटाकर पिलर तथा बाउंड्री वाल खड़ा कराने पहुंचे जिसका पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय बहादुर चौधरी के नेतृत्व ग्रामीणों ने शांति पूर्वक विरोध किया और इस प्रशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध हाईकोर्ट जाने की बात कही, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नही सुनी ।