अखबार बेचने वाले का बेटा, दशवीं में स्कूल टॉपर
महराजगंज (पुरैना): सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज पुरैना खण्डी चौराहा घुघली महराजगंज के प्रधानाचार्य सुनिल कुमार दुबे ने बताया कि अखबार बिक्रेता के बेटे अनुराग मिश्रा ने हाई स्कूल मे 86.33 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टाप करके परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
अनुराग मिश्रा के पिता अखबार बिक्रेता वह सफाई कर्मचारी है । अनुराग मिश्रा ने स्कूल का नाम रोशन किया है। विघालय परिवार ने अनुराग मिश्रा को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल