अज्ञात वहान ने बाईक सवार को मारी टक्कर दो घायल।
कासगंज जनपद सोरों शूकर क्षेत्र के नगरिया – कासगंज मथुरा मार्ग मानपुर नगरिया पर एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पर बैठे दो लोगों क्यों गंभीर चोटें आई बताया जा रहा है की दोनों के पैरों में फैक्चर व हाथ टूट गया है आपको बता दें कि धर्मेंद्र पुत्र बुधपाल दोनों पिता-पुत्र कासगंज से दवा लेकर अपने घर जनपद बदायूं ककराला रोड रूपा ग्राम जा रहे थे अचानक मानपुर नगरिया दोपहिया रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों पिता-पुत्र को गंभीर चोट आई मौके पर मानपुर नगरिया चौकी प्रभारी नरेश जादौन ने पहुंचकर दोनों घायलों को एंबुलेंस को फोन कर जिला अस्पताल भेज दिया वही आपको बता दें एंबुलेंस भी फोन करने के आधे घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची कहीं ना कहीं सरकारी योद्धा एंबुलेंस भी जिसको घटनास्थल पर जहां 10 मिनट में एंबुलेंस को पहुंचना चाहिए वहां आधे घंटे में पहुंच रही है जिला चिकित्सालय एंबुलेंस अधिकारियों को इस बात पर संज्ञान लेना चाहिए कि आखिरकार एंबुलेंस चालक देर में क्यों पहुंचते हैं।
रिपोर्ट सचिन उपाध्याय