अभियान चलाकर करें स्वयं सहायता समूहों का गठन : जिलाधिकारी-ललितपुर
ललितपुर न्यूज
जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित जिला परियोजना समन्वय समिति की बैठक कलैक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत की गयी। बैठक में सर्वप्रथम जिला विकास अधिकारी/उपायुक्त (स्वत: रोजगार) इन्द्रमणि त्रिपाठी के द्वारा सभी का स्वागत किया गया एवं बैठक के एजेण्डे से अवगत कराया गया
। जिलाधिकारी की अनुमति से बैठक प्रारम्भ की गयी। जिलाधिकारी द्वारा मिशन के वित्तीय वर्ष 2020-21 में माह जून 2020 की प्रगति की समीक्षा की गयी। जिला विकास अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जनपद में आन्तरिक सी.आर.पी. टीम के द्वारा माह जून 2020 तक कुल 389 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है। साथ ही ग्राम संगठनों के माध्यम से भी नये स्वयं सहायता समूहों का भी गठन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी के द्वारा समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10 नये स्वयं सहायता समूहों को गठन कराना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट – राहुल साहू