अयोध्या: 1 जुलाई को भुमि पूजन हेतु अयोध्या आ सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी!
फ़ोटो बीबीसी से।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोर पकड़ रही है। अभी कुछ दिन पहले मंदिर निर्माण के व्यस्थाओं को लेकर राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय के बीच दिल्ली में अहम मुलाकात हुई थी। जिसके बाद बताया गया कि लॉकडाउन के बाद निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ेगा। इसी बीच ये खबर आ रही है कि 1 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर परिसर में भूमि पूजन के लिए आ सकते हैं। यह खबर बीजेपी बलिया ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
रिपोर्ट: यूपी एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क