अरे!अरे!……… बेचारा गिर गइलन!
भरौली(बलिया): अरे!अरे!….. बेचारा गिर गइलन!
ये किसी फ़िल्म का डायलॉग नहीं है, बल्कि बलिया वाया भरौली गाज़ीपुर जाने वाले मार्ग NH-31 के भरौली गाँव के पास से गुजरने वाली मुख्य सड़क की स्थिति पर एक प्रतिध्वनि है।
इस मार्ग की स्थिति पिछले कई महीनों से इतनी जर्जर है कि किनारे स्थित गड्ढों का गन्दा पानी सड़क पर फीट भर लगे होने के कारण साईकिल और मोटरबाईक से यात्रा करने वाले यात्रियों को गड्ढे का पता ही नहीं
चलता और आए दिन लोग गिरते हैं, चोटिल होते हैं और अधिकारियों को कोसते हैं साथ ही देखने वालों के द्वारा टिप्पड़ी का शिकार होते हैं। लेकिन शिकायतों के बावजूद किसी का ध्यान अभी तक इधर नही गया है।
रिपोर्ट : संजीव राय