अलीगढ़: SDM और CO के साथ हुई व्यापारियों की बैठक…तस्वीर में नहीं दिखा असर।

अलीगढ़ खैर CO संजीव दीक्षित ने SDM अंजुम बी की मौजूदगी में अनलॉक 1 को सफल बनाने के लिए व्यापारियों के लीडरों के साथ बैठक कर कस्बे की राईट साइड की दुकानों को आज खोलने और दूसरी लेफ्ट साइड की दुकानों को कल खोलने पर सहमति हुई थी, लेकिन आज दुकानदारों ने दोनों तरफ की दुकानों को खोल लिया जिससे न तो सोशल डिस्टेंस और न ही लॉकडाउन का पालन हो सका।

कस्बे में जाम की स्थिति पैदा हो गई अब देखना है कि केंद्र और राज्य की गाइडलाइन का अधिकारी कस्बे में कब तक पालन करा पाते हैं कि नहीं यह आने वाला समय ही बताएगा।

               रिपोर्ट: लक्ष्मण सिंह राघव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *