अशोक कुमार नवरत्न को भारतीय प्रेस परिषद का सदस्य बनाये जाने पर खैर मे पत्रकरो मे खुशी की लहर
अलीगढ़ खैर सूचना प्रसारण मंत्रालय के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार अशोक नवरत्न को भारतीय प्रेस परिषद का सदस्य घोसित किया है। प्रेस परिषद मे सदस्य बनने के बाद पत्रकारो मे खुशी की लहर है। खैर तहसील क्षेत्र के पत्रकरो के द्वारा मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की तथा वरिष्ठ पत्रकार अशोक नवरत्न जी को फोन कर बधाई दी है। वरिष्ठ पत्रकार अशोक नवरत्न दैनिक राजपथ अखबार के सम्पांदक है। तथा पिछले चार दशको से पत्रकारिता क्षेत्र से जुडे हुये है। एक दशक से पत्रकारो एंव समाचार पत्रों के हित की लडाई को लड रहे है।
ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स फेडरेशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव भी है। तथा नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस इंडिया से सम्बद्वता प्राप्त राज्य इकाई यू.पी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा के संरक्षक है। अलीगढ जनपद के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र के जिला अध्यक्ष सुखवीर शर्मा के द्वारा बधाई देते हुये कहा है की वरिष्ठ पत्रकार नवरत्न जी पूर्व समय से पत्रकारो के हित की लडाई को लडते आ रहे है। अब भारतीय प्रेस परिषद का सदस्य बनाये जाने के बाद देश के अन्य पत्रकारो की आवाज बन कर लडाई को लडना है। खैर तहसील के पत्रकार गोविन्द्र पचोरी, लक्ष्मन राघव, पुनीत गोयल, पप्पू खान, राकेश शर्मा, राम खिलाडी शर्मा, खैर बी गौतम, अमित वर्मा, कैलाश गोयल, उ.प्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार अमित शर्मा, धर्मपाल शर्मा, संजय पाठक, उमेश बर्वन, अजीत शर्मा, संजू शर्मा, मनवीर उर्फ भोला, केशव मालान, उदयवीर सिह, सुधीर कुमार, रवि कुमार सहित आदि पत्रकारो के द्वारा बधाई देते हुये मिष्ठान वितरण किया है।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़