आग ने मचाया कोहराम; तीन भैंसों की जलकर मौत;परिवार पर रोजी-रोटी का संकट!

कोरोना कहर के बीच आग का कहर , जिसमें छप्पर ,बेजुबानों समेत लाखों का सामान खाक 

३ बेजुबान भैंसों की मौत 

आज रात महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़िहारी में बीते शनिवार की रात एक छप्पर के मकान में आग लग गई । जिसमें शहेंद्र पुत्र नंदा की तीन भैंसें मौके पर ही जल कर मर गई । छप्पर का मकान पूरा जलकर स्वाहा हो गया । और शहेंद्र का लाखों रुपए का नुक़सान हो गया है । इस घटना से जहाँ पीड़ित पुरे परिवार समेत सदमे में है वही आस – पास के लोगों में भी अत्यंत अफ़सोस और सांत्वना का भाव है | सबकी जुबान पर बस यही है की ये भगवन ने क्या कर  दिया? अब बेचारो की कैसे रोजी रोटी चलेगी?

घटनास्थल की फोटो

आग लगने का कारण

मिली जानकारी के अनुसार शहेंद्र के  छप्पर के मकान में एक तरफ जानवरों के खाने के लिए भूसा रखा था । और दूसरी तरफ मच्छरों के कारण धुंइहर रखा था । रात में आग धधकने से आग लग गई और तीन भैंसे जलकर मर गई। इस आग की वजह से शहेंद्र के परिवार के लिए अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है । इन भैंसों के दूध के व्यापार से उसके परिवार का गुजारा होता था । पीडितों पर टूटे इस दुःख के पहाड से अब वे इसी चिंता से ग्रसित हैं कि आखिर अब कैसे अपने परिवार का गुजर करेंगे ?

रिपोर्ट :- अरविन्द पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *