आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को दिया सख्त निर्देश
कोरोनिल दवा का प्रचार न करें।
अभी तो कोविड 19 की दवा बनाने का दावा पतंजलि के द्वारा किया गया। इसके बाद लगभग 550 रूपये की दवा की किट की कोरोनिल दवा भी लॉन्च कर दी गई, जिसमें यह दावा किया गया कि 10 दिन में लगभग 100 मरीजों पर परीक्षण के दौरान मरीज ठीक हुए। और तो और 10 दिन में कोविड संक्रमित को पूर्णतः ठीक करने का दावा करते हुए कोरोनिल की लॉन्चिंग भी की गई लेकिन आयुष मंत्रालय द्वारा पतंजलि को सख्त लहजे में इस दवा का प्रचार करने के लिए रोका गया है। और इसे एक विशेष परीक्षण से होने के लिए भी निर्देशित किया गया है।