आला अधिकारीयों को दिया चकमा : सीएम योगी तक पहुँचाया शिकायती पत्र :वीडिओ भी हुआ VIRAL

सार्थी सेवा संस्थान आजमगढ़ ने आजमगढ़ के दौरे पर आए प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी को एक आज़मगढ़:यूपी। आजमगढ लोक निर्माण विभाग में  हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए शिकायती पत्र सारथी सेवा संस्थान के द्वारा  सीआरओ, आजमगढ़ के माध्यम से पहुंचाया गया

  यह शिकायती पत्र मुख्यमंत्री तक ना पहुंच पाए इसके लिए पूरे जिले के आला अधिकारी दिन भर पूरी टीम के सदस्यों के ऊपर कड़ी नजर बनाए हुए थे।  फिर भी अंततः सारथी  सेवा संस्थान के ऊर्जावान साथियों ने अधिकारियों को चकमा देकर आजमगढ़ मंडलीय  चिकित्सालय में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी  के सामने अपनी बात रखने  के लिए पहुंचे। 

लेकिन  वहां पुलिस अधिकारियों ने उनको रोकने की भरपूर कोशिश की और वहां  मौजूद पुलिस कर्मियो से नोकझोंक भी हुई। कुछ देर बाद आजमगढ़ के सीआरओ मौके पर पहुंचे  और आश्वस्त कराया कि वे यह शिकायती पत्र मुख्यमंत्री तक पहुंचा देंगे  और आप लोग खुद मिलने की कोशिश न करें। इस पर सारथी संस्थान  के सदस्यों ने  बात को मानते हुए उनको अपना शिकायती पत्र दिया और मुख्यमंत्री के जाने के बाद सीआरओ ने पुनः आस्वस्त  किया कि  यह पत्रक मुख्यमंत्री  तक पहुंचा दिया गया। 

रिपोर्ट: आलोक सिंह 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *