आज़मगढ़: DM के साथ ऑनलाइन बैठक में, ठेले पर जूस बेचने वाले का हालचाल पूछा CM योगी ने!

CM योगी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए गोरखपुर, वाराणसी, झांसी, सिद्धार्थनगर, गोंडा तथा आजमगढ़ जनपद में आये हुए प्रवासी मजदूरों से जिला प्रशासन द्वारा राशन किट व भरण पोषण के लिए 1000 रूपये की सहायता राशि के बारे मेंं जानकारी ली । मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ के प्रवासी मजदूर दिलीप कुमार से वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिए बातचीत की, बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने दिलीप कुमार से पूछा कि कहाँ से आये हैं और राशन किट उपलब्ध कराया गया है कि नही, साथ ही भरण पोषण के लिए 1000 रूपये प्राप्त हुए है कि नही, परिवार में कितने लोग हैं। जिस पर दिलीप कुमार द्वारा  मुख्यमंत्री को बताया गया कि गुजरात में ठेले पर आम का जूस बेचने का कार्य करता था। आगे उसने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राशन किट दिया गया है एवं भरण पोषण हेतु 1000 रू0 की सहायता धनराशि प्राप्त हुई है।

इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने रामदयाल मौर्य से भी बातचीत की, रामदयाल मौर्य ने बताया कि वह मुम्बई में रहकर गारमेन्ट का कार्य करता है। जिस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में जो भी प्रवासी मजदूर आये हैं, प्रवासी श्रमिकों को स्कील मैपिंग के अनुसार विभिन्न विभागों में चल रही योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित करें, प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा, एनआरएलएम, बैंक शखी, आंगनवाड़ी, कौशल विकास मिशन आदि के अन्तर्गत शत प्रतिशत रोजगार दिलाना सुनिश्चित करें।

          रिपोर्ट: आलोक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *