इंस्पेक्टर शम्भूनाथ सिह खैर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बने
खैर । कोतवाली खैर के प्रभारी निरीक्षक रहे अनूप कुमार सिह का अभी हाल ही मे प्रमोशन होने के बाद उन्हे शांसन के द्वारा पुलिस क्षेत्रिय अधिकारी बना कर लखनउ जोन मे भेजा गया हैै। वही शनिवार को एसएसपी मुनीराज जी के द्वारा खैर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के पद पर नवागत इंस्पेक्टर शम्भूनाथ सिह को भेजा है।
इंस्पेक्टर शम्भूनाथ के द्वारा जिले के कई थानो मे अपनी इंस्पेक्टर के पद पर रहते हुये सेवाऐं दी है। शनिवार को इंस्पेक्टर शम्भूनाथ सिह खैर कोतवाली पहुॅचे और चार्ज सभाला। पत्रकारो से वर्ता करते हुये बताया की अपराध व अपराधियों पर कडी नजर रखी जायेगी। थाने पर आने बाले प्रत्येक पीडित को सुना जायेगा। एसएसपी के द्वारा इंस्पेक्टर की पोस्टीग के साथ तीन दरौगा गोपाल सिह, सुरेन्द्र बाबू, नरेन्द्र सिंह को भी खैर कोतवाली मे भेजा गया है।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़