इटहिया धाम सावन मेला| इस साल नहीं लगेगा मेला| दुकानें भी नही सजेंगी।

Acknowledge
इटहिया धाम

महराजगंज: जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार ने बताया है, कि वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के कारण सावन मेला स्थगित किया जाता है। कोरोना मरीजो के लगातार बढ़ने और इटहिया धाम शिव मन्दिर के निकटवर्ती ग्राम प्रधानो, बुद्धिजीवी व्यक्तियों तथा अधिवक्ताओ व आम जनता द्वारा मेला समिति से सावन मेला को स्थगित करने की माग की जा रही थी। ऐसी परिस्थिति में  मेले में सामाजिक दूरी बनाए रखना मुश्किल होगा। एक दुसरे को सम्पर्क में आने से भी से नही रोका जा सकता है। इसलिए ऐसे स्थिति में इटहिया धाम मेला स्थगित किया जाना उचित होगा।

 

 

दर्शन
भोलेनाथ

 

मेला समिति के प्रस्ताव पर सावन मेले को स्थगित किया गया है । जिलाधिकारी ने कहा है कि मेले में अस्थायी दुकाने, झुले व अन्य प्रकार के खेल खिलौने के सामान की दुकाने भी नही लगेगी ।

 

 

रिपोर्ट: अरविंद पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *