उजियार(बलिया):माँ मंगला भवानी मंदिर में आस्था का टकराव!
उजियार(बलिया): बलिया जिलान्तर्गत सोहांव ब्लॉक खंड के उजियार-कोटवा नारायणपुर क्षेत्र में स्थित जिला का बहुचर्चित मंदिर माँ मंगला भवानी मंदिर में आस्था को लेकर टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दरअसल मामला कुछ यूँ है कि मंदिर के प्रांगढ़ में पुजारियों द्वारा अपने पूर्वजों की मूर्ति स्थापना को लेकर है।
• मंदिर का इतिहास– इस प्रसिद्ध मंदिर का इतिहास अत्यंत रोचक है। उजियार गाँव के एक निवासी जो मंदिर स्थापना के कर्णधार दरगहिया बाबा के परिवार से हैं, ने बताया कि यह मंदिर लगभग 600 साल पहले स्थापित किया गया था। और ये पुजारी लगभग कई पीढ़ियों से इस मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं।
• आस्था टकराव पर निष्कर्ष – स्वर्गवास पुजारियों की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद इस कदर पनपा कि दरगहिया बाबा के परिवारजनों के द्वारा इसका विरोध किया गया और आपत्ति के द्वारा मंदिर प्रांगढ़ के अलावा कहीं भी मूर्ति स्थापना करने का सुझाव दिया गया।
• प्रशासनिक हस्तक्षेप- नवागत कोरन्टाडीह चौकी इंचार्ज गणेश पाण्डेय ने आस्था दिखाते हुए निष्पक्ष भाव से पहले पुजारियों को समझाया और उपस्थित ग्रामीणों को आपस में बातचीत से समाधान निकालने के लिए कहे। और समाधान न होने पर न्यायोचित हस्तक्षेप का आश्वासन दिए।
• ग्रामीण गुफ़तगू – उजियार ग्रामीणों के तरफ से अपने निष्पक्षता के लिए क्षेत्र में अलग पहचान रखने वाले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कामता राय के साथ सैकड़ों ग्रामीणों मंदिर परिसर में मौजूद रहे और दोनों पक्षों में एक औपचारिक बातचीत हुई और फैसला प्रशासनिक विवेक पर छोड़ दिया गया।
रिपोर्ट: संजीव राय