उत्तरप्रदेश सरकार की बड़ी मुहीम – पेड़ लगाएं, पर्यावरण बचाएं
साँसे हो रहीं कम, आओ पेड़ लगाए हम
उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार आज 5 जुलाई 2020 को प्रदेश स्तर के व्यापक कार्यक्रम 25 करोड़ वृक्ष एक ही दिन लगाए जाने की जो मुहीम है वो एक रिकॉर्ड स्थापित की है। इसी क्रम में “वृक्ष-मेरा भविष्य” कार्यक्रम के तहत लगभग सभी ग्राम पंचायतों में यह कार्य किया गया।
बलिया के नरही थानांतर्गत ग्राम पंचायत उजियार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम प्रधान – गंगा देवी, रोजगार सेवक-हेमन्त राय “अतुल”, ग्राम सचिव-विनोद सिंह यादव के नेतृत्व में और मुख्य रूप से खण्ड विकास अधिकारी आनन्द कुमार चौरसिया के देख-रेख में उजियार मनरेगा मजदूरों द्वारा हजारों की संख्या में वृक्षारोपण करके आने वाले भविष्य की ओर प्रदुषण रहित पर्यावरण के लिए एक कदम बढ़ाकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। साथ ही सभी सहभागियों और उपस्थित जनों को “सासें हो रही कम, आओ पेड़ लगाए हम” का संदेश भी दिया गया ।