उपेंद्र तिवारी के द्वारा किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसड का उद्घाटन
बलिया में आज क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त जी’ के साथ स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसड का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। बलिया के लिए इस उपलब्धि को उपेंद्र तिवारी ने ट्वीट करके सबके साथ साझा किया।
#बलिया में आज बड़े भाई माननीय सांसद श्री @virendramastmp जी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतसड का उद्घाटन किया।स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। pic.twitter.com/rfOEu0XsYs
— Upendra Tiwari (@upendratiwari_) June 26, 2020