ओडिशा: बहन सुभद्रा, भाई बलराम के साथ यात्रा पर निकले भगवान जगन्नाथ🙏
बहन सुभद्रा, भाई बलराम के साथ यात्रा पर निकले भगवान जगन्नाथ:
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रथ यात्रा के दौरान पुरी के राजा गजपति महाराज दिव्य सिंह देव ने, परंपरा अनुसार सोने के झाडू से ‘छेरा-पहरा’ की रीति निभाई।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन:
सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी शर्तों के साथ रथ यात्रा निकालने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, यात्रा में जो भी लोग शामिल होंगे सबका कोविड-19 टेस्ट होना चाहिए। यात्रा में रथ को 500 से अधिक लोग नहीं खीचेंगे।
2500 सालों में पहली बार कर्फ़्यू जैसा माहौल:
शहर में सोमवार रात से ही कर्फ्यू के हालात हैं और लोगों को अपनेबघरों में रहने का निर्देश दिया गया है। लोग अपने घर बैठे ही टीवी पर रथयात्रा का सीधा प्रसारण देख रहे हैं। पिछले 2500 सालों में पहली बार ऐसा होगा कि रथयात्रा में भक्त शामिल नहीं होंगे। इसमे सिर्फ 500 लोगों को ही अनुमति मिली है।
वीडियो साभार: ANI(Twitter)