कानपुर शेल्टर होम मामला…राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान।
कानपुर बालिका आश्रय गृह में 57 बालिकाओं का कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था, जिसमे 5 गर्भवती हैं और 1 HIV पॉजिटिव भी है। अब इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने संज्ञान लिया है।
NHRC ने भेजा नोटिस:
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी, उत्तर प्रदेश को 57 नाबालिग लड़कियों की रिपोर्ट पर नोटिस दिया है।
जिलाधिकारी ने कहा था कि, लड़कियां पहले थीं गर्भवती:
बता दे कि कानपुर जिलाधिकारी ब्रह्मदेव तिवारी ने ANI को बताया था कि सभी लड़कियां पहले से ही गर्भवती थी, जिन्हें POCSO के तहत रेस्क्यू कर लाया गया था।
मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला:
इस मामले को लेकर चौतरफा निंदा हो रही है। प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर अखिलेश यादव, मायावती ने भी तीखा हमला बोला है।