कासगंज(सिढ़पुरा): पेड़ से टकराई बोलेरो मैक्स…1 की मौत…11 घायल!
बोलेरो मैक्स जो पंजाब से भट्टे पर काम करने बाले मजदूरों को लेकर मजदूरों के गांव बरी बगबास थाना सिकंदरपुर वैश्य जनपद कासगंज जा रही थी। सिकेहरा बिजली घर के पास अचानक बाईक सवार निकल आया । बाईक सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो मैक्स अनियंत्रित हो गई और पलटते हुए पेड़ से जा टकराई जिसमें बरी बगबास के मजदूर और उनके परिवार के बच्चे और महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गये घायलों में विजेंद्र,कुसमा,नंदकिशोर,राकेश, विजय सिंह,भूरेलाल,अर्जुन,प्रिंस, ज्योती,दयाराम,गीता जो बरी बगबास के निवासी थे। मृतक सिकेहरा निवासी प्रमोद जो अपने खेत में पानी लगा रहा था और कुछ देर पेड़ की छाँव में बैठ कर आराम कर रहा था, गाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी पटियाली गवेंद्र पाल गौतम और उपजिलाधिकारी पटियाली शिवकुमार, गंजडुंडवारा पुलिस,थाना सिढ़पुरा पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र सिढ़पुरा पहुँचाया जहाँ से प्रथम उपचार देकर 8 गम्भीररूप से घायलों को जिला अस्पताल कासगंज रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट: सचिन उपाध्याय