कुण्डा – नगर में पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।
कुण्डा : लॉक डाउन के बीच कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों बैंक, मस्जिद और प्रमुख चौराहों पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। कुण्डा कोतवाल डी पी सिंह के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान, जिसमे प्रमुख रूप से बैंक ,मस्जिद और नगर के प्रमुख चौराहों पर बेवजह टहल रहे संदिग्ध लोगों की तलाशी एवं पूछताछ की गई एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आग्रह किया गया। शुक्रवार की दोपहर उच्च अधिकारियों के आदेश पर पुलिस के द्वारा नगर के मुख्य चौराहे पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। वहीं, नगर में बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस करवाई करेगी।