कोविड-19 से निपटने के लिए सर्विलांस व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए : योगी आदित्यनाथ

लख़नऊ : मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए सर्विलांस व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।

• मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्री/युवा मंगलदल आदि के माध्यम से सर्विलांस की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।

• मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित एम्बुलेन्स सुविधा को और प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रत्येक मरीज को इलाज के लिए यथाशीघ्र अस्पताल पहुंचाया जाए।

• मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रमुख कार्यों यथा कोविड अस्पताल, नॉन कोविड अस्पताल, लॉजिस्टिक्स, कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना आदि की जिम्मेदारी विभाग के अलग-अलग अधिकारियों को सौंपी जाए। इन अधिकारियों से प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों, प्राइवेट अस्पतालों के साथ-साथ सभी विभागों तथा प्राइवेट संस्थानों में कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव की जानकारी देने वाले होर्डिंग व पोस्टर लगाए जाएं।

• मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव व उपचार के सम्बन्ध में ट्रेनिंग की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड अस्पतालों के साथ-साथ हर एम्बुलेन्स में ऑक्सीजन की व्यवस्था हो।

• मुख्यमंत्री ने कहा कि एल-1 अस्पतालों में भी 10 प्रतिशत बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो। अस्पतालों में अग्निशमन उपाए सुनिश्चित किए जाएं। कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के सम्बन्ध में निरंतर कार्य किया जाए।

• मुख्यमंत्री ने कहा कि टेस्टिंग के लिए निर्धारित 20,000 का लक्ष्य शीघ्र प्राप्त करते हुए इसे यथाशीघ्र 25,000 टेस्टिंग प्रतिदिन किया जाए। ‘1090’ विमेन पावर लाइन, ‘108’ एम्बुलेन्स सेवा सहित हेल्पलाइन सुविधाओं के अन्तर्गत कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक उपाए अपनाए जाएं।

• मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्रण्टलाइन वॉरियर्स को ग्लव्स और सैनिटाइजर आदि अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएं। लूट-अपहरण, महिला, एस.सी./एस.टी. सम्बन्धी अपराधों, गोकशी के मामलों में विशेष सावधानी बरती जाए। दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रवर्तन की कार्यवाही तेज की जाए।उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही, मरीजों को समय से भोजन, पेयजल आदि उपलब्ध कराया जाए। कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की कार्यवाही तेज की जाए।

•मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आगामी कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी जाएं।

• मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से उत्तर प्रदेश वापस लौटे श्रमिकों/कामगारों को रोजगार के सम्बन्ध में साइट चिन्हित कर लिए जाएं। इन्हें कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित करने के उद्देश्य से सूचना विभाग एक फिल्म भी बना लें।

सोर्स : myyogiadityanath fb page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *