क्षेत्राधिकारी सदर ने ली सदर कोतवाली थानाध्यक्ष और सभी चौकी प्रभारियों की बैठक
महाराजगंज सदर कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार ने कोतवाली के सभी चौकी प्रभारियों और अफसरों के साथ बैठक की! क्षेत्राधिकारी सदर ने सभी चौकी प्रभारियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र में होने वाले हर तरह के अपराधों पर नियन्त्रण करें! साथ ही अगर किसी तरह की कोई समस्या आती है तो तत्काल अपने अधिकारी से संपर्क करें! और यह भी बताया कि कोरोना जैसी महामारी में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है तो सभी अपने क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करें ।
बैठक में सदर कोतवाली थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह, नगर चौकी प्रभारी महेंद्र यादव, कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पाण्डेय, सिंदुरिया चौकी प्रभारी दिनेश कुमार, जेल चौकी प्रभारी कंचन राय, के साथ कोतवाली क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी मौजूद थे ! बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करके सावधानी भी बरती गई ।
महराजगंज अरविन्द पटेल