खेत में मिला अज्ञात 30 वर्षीय महिला का शव, हत्या की आशंका

महाराजगंज ।  थाना परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिगिना के सिवान मे अज्ञात महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल मौके पर लगी भीड़।

 खबर की माने तो उपरोक्त थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिगिना में स्थित नलकूप से दौ सौ मीटर पूरब खेत में एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला है। वहां मौजूद लोगों के अनुसार लाश को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उक्त महिला को किसी दूसरे स्थान पर बूरी तरह से पीट कर उसकी हत्या कर देने के बाद महिला के लाश को फेंक दिया गया है।
महिला के लाश के आस पास व उसके शरीर पर कहीं भी खून के निशान नहीं देखे गए। पुलिस ने महिला के लाश के पास कपूर और माचिस भी बरामद किया।
चौकाने वाली बात यह रही कि उक्त अज्ञात लाश के पास कपूर और माचिस भी पुलिस को मिला है। जो लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से वहां फेका गया था। लोगों ने बताया कि महिला के शरीर पर लगे चोट के निशान को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी ने ईट या पत्थर से मार मार कर महिला की हत्या कर लाश को फेक दिया है।
बताया गया कि एक टैक्टर चालक रविवार की सुबह करीब 10 बजे खेत की जुताई करने गया वह जैसे ही खेत की जुताई शुरू किया कि अचानक उसकी नजर अज्ञात महिला के लाश पर पडी। लाश को देखते ही वह टैक्टर चालक घबरा गया और वहां से गांव मे आकर लोगों को लाश मिलने की जानकारी दिया जिसके बाद उक्त घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड लग गई।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को दिया सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंची परसामलिक पुलिस ने लाश का पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला का पहचान नहीं हो सका था पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष परसामलिक छोटेलाल ने बताया की जिगिना ग्राम पंचायत के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिला है जिसकी पहचान व घटना के कारण का पता नहीं चल सका है कार्यवायी के बाद लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
महराजगंज से अरविंद पटेल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *