खैर के एक गांव की महिला को काॅल कर युवक कर रहा है परेशान
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला को काॅल कर गांव का युवक आये दिन परेशान करता है। पीडित महिला के एक गांव निवासी पिता के द्वारा आरोपी युवक को नामदर्ज करते हुये कोतवाली मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
आरोपी उमरी गांव का निवासी है। तथा महिला को फोन कर बार बार धमकी दे रहा है। महिला आरोपी युवक की धमकीयों से डर कर अपने मायके अपने पिता के घर चली गयी है। पीडित पिता ने कोतवाली मे तहरीर देकर आरेापी युवक के विरुद्व कठोर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़