खैर तहसील के प्रत्येक गांव में चलेगा डोर टू डोर स्वास्थ्य परीक्षण व स्क्रीनिंग अभियान एसडीएम ने निगरानी समिति को दिए निर्देश
अलीगढ़ डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर खैर एसडीएम अंजुम बी ने कोरोना निगरानी समिति को अधिक सक्रिय और उनकी संख्या बढ़ाने को लेकर तहसील में सीडीपीओ, बीडीओ खैर, टप्पल, एमओआईसी, तहसीलदार, रजिस्ट्रार, कानूनगो, ग्राम प्रधान सहित अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने सभी को कोरोना से बचाव के संबंध में लोगो को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि अन्य स्थानों से आये हुए लोगों व संदिग्ध मरीजो की निगरानी निगरानी समिति के द्वारा नजर रखी जायेगी तथा डोर टू डोर स्क्रीनिंग व सर्वे किया जाएगा। जिन लोगो को खांसी, बुखार, सर्दी की शिकायत मिलेगी उनको होम क्वारन्टीन किया जाएगा। निगरानी समिति के अध्यक्ष और सुपरवाइजर सहयोग करते हुए इसकी मॉनिटरिंग करेंगे तथा तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपने-अपने निगरानी समिति का निरीक्षण और लोगों से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान करेंगे।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़