खैर तहसील में लोगों की सुविधा के लिए रखा गया कोविड-19 शिकायती बॉक्स
अलीगढ़ खैर एसडीएम अंजुम बी ने ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए उन्हें सुविधा देने के लिए अब एक अनूठी पहल करते हुए तहसील परिसर में कोविड-19 शिकायती पेटिका रखवाई गई है।
ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर तहसील आते हैं और अधिकारियों के न मिलने पर निराश होकर लौट जाते थे लेकिन अब फरियादी अपनी शिकायतों को इस पेटिका में डाल सकते हैं इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी शीघ्रता शीघ्र समाधान करेंगे। इस तरह ग्रामीणों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़