खैर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग व नगरपालिका टीम ने किया बेरिकेडिंग व सेनिटाइजेसन कार्य
अलीगढ़ : खैर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर खैर एसडीएम अंजुम बी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका की टीम ने प्रोटोकॉल के अनुसार बेरिकेडिंग व सेनिटाइजेशन का कार्य किया।
इसके साथ ही एसडीएम खैर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज तथा बैरिकेडिंग कराया गया है मोहल्ला ओम नगर, नई बस्ती, मैन मार्केट को सील किया गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ राहुल शर्मा एसएचओ खैर एवं नगरपालिका की टीम मौजूद रही।
रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव