गड़हांचल के गाँधी की 6वीं पुण्यतिथि!
भरौली(बलिया): आज ही का वो दिन, 11 जून, 2014 जो हमेशा के लिए सम्पूर्ण गड़हांचल अपने लिए एक काला दिवस मानता है।
क्योंकि इसी दिन गड़हांचल ने अपने असली गाँधी हरिशंकर राय को खो दिया था। तब से लेकर अब तक अपने इस मुखर और निर्भीक बेटे के बिना गड़हांचल अनाथ सा महसूस करता है।
आज उसी गड़हांचल के सपूत की 6 वीं पुण्यतिथि है। जो वृक्षारोपण करके उन्हें पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति संकल्पित होकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। गड़हा विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्री राय की पुण्यतिथि पर प्रथम वर्ष से ही उनके छोटे भाई और इस मंच के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष गोपाल राय और अध्यक्ष व सुपुत्र चंद्रमणि राय अपने सभी
पदाधिकारियों के सहयोग से एक मजबूत इरादे के साथ रक्तदान से लेकर कृषिमेला और सामूहिक विवाह जैसे सामजिक कार्यों के द्वारा श्रद्धांजलि देते हैं। आज इस गमगीन मौके पर चंद्रमणि राय (राष्ट्रीय अध्यक्ष) , विजेंद्र राय (महासचिव) ,गोपाल राय (गायक /अभिनेता) ,सुशील राय(अध्यक्ष, बिहार प्रदेश) ,रियाजुद्दीन राजू (उपाध्यक्ष) ,रमेश यादव ,अजय राय,कामता
राय(प्रधान),मारकंडे राय, विजय बहादुर सिंह(अंतराष्ट्रीय उद्घोषक) ,कार्तिक राय(डिजिटल हेड) , कृष्णानंद पांडे,सुमन्त राय ,नितेश राय, गोलू,कुंदन राय,अंजनी राय ,विजय राय, बिनका राय, चंदन,चंद्रशेखर राय, आलोक राय व अन्य लोग भी मौजूद थे।