गांव फतेहपुर की पीड़िता को 5 माह से नहीं मिला न्याय, SDM के आदेशों की दबंगों ने उड़ाई धज्जियां
SDM, DM के आदेशों पर लगी एक मकान की दीवार को कुछ गाव के ही दबंग लोगों ने दीवार को तोड़कर डीएम, एसडीएम की आदेशों की उड़ाई गई धज्जियां
अलीगढ़ खैर के गांव फतेहगढ़ की पीड़िता विमलेश ने एसडीएम से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि 8 नवंबर 2019 को पड़ोसी दबंगों ने उसके मकान की दीवार और गेट तोड़ दिया था। एसडीएम के आदेश के बाद 5 दिसंबर 2019 को पीड़िता ने दीवार और गेट लगा लिया। दबंगों ने फिर 17 दिसंबर को दीवार और गेट तोड़ दिए। पीड़िता का आरोप है कि वह अपने मकान पर जाती है तो पड़ोसी दबंग सूरजपाल, नेम सिंह, गंगाराम, भूदेव कुमार जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़िता आज फिर एसडीएम से मिली और न्याय की गुहार लगाई। एसडीएम ने पीड़िता की शिकायत पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
SDM, DM के आदेशों पर लगी एक मकान की दीवार को कुछ गाव के ही दबंग लोगों ने दीवार को तोड़कर डीएम, एसडीएम की आदेशों की उड़ाई गई धज्जियां
रिपोर्ट: लक्ष्मन सिंह राघव