ग्राम कठार और मोहल्ला विवेक नगर को किया गया सील, मजिस्ट्रेट तैनात किये गये

प्रतापगढ़ : नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में ग्राम कठार थाना कन्धई, तहसील पट्टी निवासी राहुल कुमार व मोहल्ला विवेक नगर थाना कोतवाली निवासिनी पूनम यादव के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु ग्राम कठार के सम्पूर्ण राजस्व ग्राम तथा मोहल्ला विवेक नगर के 250 मीटर परिधि को अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है।
जिलाधिकारी ने हॉट स्पाट क्षेत्र में मजिस्ट्रेट के रूप में ग्राम कठार में राजपति यादव प्रधानाचार्य रा0उ0मा0वि0 कन्धईपुर व अमरनाथ उपाध्याय एडीओ (सह0) मंगरौरा को तथा मोहल्ला विवेक नगर में मजिस्ट्रेट के रूप में धनेश तिवारी एडीओ (सह0) मुख्यालय तथा सुहेल खां सहायक चकबन्दी अधिकारी सदर को तैनात किया है।

——————–
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *