घोसी सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने बांटे मास्क व सेनिटाइजर
रसड़ा:घोसी लोकसभा। लोकसभा घोसी के अन्तर्गत
रसड़ा में तहसील व ब्लॉक परिसर में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण सांसद अतुल राय के प्रतिनिधि गोपाल राय के द्वारा किया गया।
तथा साथ ही कोरोना वायरस से बचाव व सावधानी हेतु जागरूक भी किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव व सावधानी ही हम सब की सुरक्षा है। अपने प्रत्येक क्षेत्र में लाकडाउन के प्रथम दिवस से ही जरूरतमन्दों को राहत सामग्री वितरित किया जा रहा है और अब तक जारी है।
इस अभियान में इनके साथ संजय सिंह, इंदल सिंह, सोनू राय, पूर्व जिलाध्यक्ष राजविजय व गोलू भी थे।
रिपोर्ट: यूपी एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क