चीन हाय-हाय और मुर्दाबाद के लगे नारे
हिन्दू जागरण मंच ने चाइनीज़ वस्तुओं के आयात पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए सरकार से निवेदन किया है।
बलिया:यूपी। बलिया जिले के हिन्दू जागरण मंच द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने चीन एवं चाइनीज़ वस्तुओं का नारेबाजी के साथ पुरजोर तरीके से विरोध किया गया। साथ ही चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन करके चीन हाय-हाय और मुर्दाबाद के नारे लगाए।
लोगों से चाइनीज़ वस्तुओं का प्रयोग न करने एवं सरकार से चाइनीज़ वस्तुओं के आयत पर रोक लगाने का निवेदन भी किये।
LAC पर हिंसक झड़प में शहीद भारत के 20 वीर सपूतों के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित किये। इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अम्बादत्त पाण्डेय, जिला महामंत्री कात्यांश, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, जिला मंत्री मुन्ना, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुमार स्कंध सिंह’चेतन’, विधि प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री विवेकानंद पाण्डेय, युवा मंच के जिलाध्यक्ष अभयराज’हैप्पी’,विभागाध्यक्ष शिवाजी पाठक, विभाग उपाध्यक्ष सुनील पाण्डेय, विपुल, शिवम, आनंद, निखिल, नितेश, मधुकर, विवेक, रितिक, गुड्डू ओझा, चितरंजन मिश्र, सुनील सिंह, गुड्डू, सुशील, विशाल, संभु व अन्य भी उपस्थित रहे।