चोरी की बाइक व 5 मोबाइल के साथ नौतनवा पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया
महराजगंज जिले के नौतनवा पुलिस द्वारा शुक्रवार की शाम चेकिंग अभियान के दौरान कस्बे के अस्पताल तिराहे से तीन व्यक्तियों को चोरी की एक बाईक व पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर किया।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह शुक्रवार की शाम अभियान चलाकर सघन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बे के अस्पताल तिराहे पर तीन संदिग्ध व्यक्ति एक बाईक के साथ खड़े हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए कस्बा चौकी प्रभारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। और तीनों व्यक्तियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान उन तीनो ने बाईक को चोरी करने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने उन तीनों व्यक्तियों को थाने उठा लाई। जहां तलाशी के दौरान उनके जेब से चोरी की गई पांच मोबाइल बरामद हुई।
वही पकड़े गए तीनों व्यक्तियों की पहचान मो0 शहबाज उर्फ अरमान पुत्र मो0 शकील नि0 वार्ड नं0-6 बाल्मिकि नगर थाना नौतनवा, मो0 आलम पुत्र मो0 शफीक न0 वार्ड नं0-5 अम्बेडकर नगर नौतनवा, एक बाल अपराधी उम्र करीब 16 वर्ष के रूप में हुई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष शिव मनोहर यादव ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय चालान कर दिया गया।
महराजगंज अरविन्द पटेल