जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में होगा सामुदायिक शौचालय का निर्माण-जिलाधिकारी
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न।
प्रतापगढ़ : जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण, जियो टैगिंग व सामुदायिक शौचालय के निर्माण होने के सम्बन्ध में जानकारी दी।
जियो टैगिंग की प्रगति के सम्बन्ध में यह संज्ञान में आया कि अब तक जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्मित 46994 शौचालय के जियो टैगिंग का कार्य नही किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्मित शौचालयों के जियो टैगिंग का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। जिलाधिकारी ने जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतां में सामुदायिक शौचालय के निर्माण के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सामुदायिक शौचालयों का निर्माण ग्राम पंचायतों की स्थानीय परिस्थितियों एवं जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुये किया जाये जैसे पौराणिक स्थल, हॉट/बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, बारात घर एवं अनुसूचित जाति की अधिकतम आबादी वाले ग्रामों तथा ऐसे स्थल जहां पर कोई मेला अथवा पर्व होता हो, ऐसे स्थलों को चयन में प्राथमिकता दी जाये। सामुदायिक शौचालय के निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण हो और निर्माण कार्य के समय इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि दिव्यांगजनों के प्रयोग हेतु रैम्प का निर्माण कार्य अनिवार्य रूप से किया जाये, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरती जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 आर0सी0 शर्मा, जिला सूचना अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित