जनपद बुलंदशहर के सभी थानों में बनेगी कोविड केयर यूनिट: अतुल कु.श्रीवास्तव
डीजीपी के आदेश पर अब यूपी के सभी थानों में लगेगी कोविड केयर यूनिट…बिना थर्मल स्कैनिंग के नही मिलेगा थाने में प्रवेश।
कोरोना नियंत्रण को लेकर यूपी पुलिस नए-नए प्रयोग कर रही है। अब यूपी के सभी थानों में कोविड केयर सेंटर्स बनेगा। कोविड केयर सेंटर्स में दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा और कर्मियों को कोविड की मुक्कमल किट भी दी जाएगी। बुलंदशहर समेत यूपी के तमाम जनपदों के थाना परिसर में कोविड केयर सेंटर्स के लिए बुलंदशहर पुलिस ने तैनाती भी शुरू कर दी है।
पीपीई किट और सैनीटाईजेसन की होगी ट्रैनिंग:
हर एक थाने में दो-दो सिपाहियों को थर्मल स्केनर चलाने, पीपीई किट पहनने और सेनेटाइजर लगाने का तरीका भी ट्रेनिगं की मदद से सिखाया जाएगा। बहुत जल्दी ही ट्रेनिंग का सिलसिला शुरू किया जाएगा।
कुल 27 थानों में बनेगी कोविड केयर यूनिट:
जानकारी के मुताबिक बता दें कि जनपद बुलंदशहर में कुल 27 थाने है, जिनमें कोविड केयर यूनिट लगनी है। जनपद के सभी थानों में फरियादियों की संख्या दिन पे दिन बढ़ने लगी है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इसी के मद्देनजर सभी थानों में कोविड केयर यूनिट लगेगी।
SP ने कहा DGP के आदेश पर लग रहा है, कोविड केयर यूनिट:
बुलंदशहर एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक डीजीपी के आदेश पर जनपद बुलंदशहर के सत्ताईस थानों में कोविड केयर यूनिट लगेगी। कोविड केयर यूनिट में दो-दो सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाएगी और सभी सिपाहियों को प्रशिक्षण देने के बाद ही कोविड केयर यूनिट लगाई जाएगी। बिना थर्मल स्कैनिग के किसी को भी थाने में घुसने नहीं दिया जाएगा।
रिपोर्ट: विवेक कुमार दोजी