ज़िलाधिकारी महराजगंज ने विकासखंड घुघुली का किया औचक निरीक्षण
महराजगंज:- जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान विकासखंड घुघुली के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा टीकर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है।
वही विद्यालय का वाटर टैंक भी चोरी हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वाटर टैंक चोरी की एफआईआर कराये जाने तथा विद्यालय प्रांगण को साफ सुथरा रखें जाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अरविन्द पटेल