जानें आज के सूर्यग्रहण में किस राशि को लाभ या हानि

अध्यापक और ज्योतिषाचार्य आशुतोष त्रिपाठी जी के अनुसार 

संवत 2077 शक 1942 (सन 2020-21) में आषाढ़ कृष्ण पक्ष 30 (21 जून) को कंकाकृत सूर्यग्रहण (annular solar eclipse) लग रहा है । इसका प्रारंभ खंडसूर्यग्रहण के रूप में होगा जो सम्पूर्ण भारत मे दृश्यमान है ।
भारतीय समयानुसार खण्डसूर्यग्रहण का प्रारंभ सुबह 9:16 तथा मोक्ष सांय 3:14 पर होगा जिसमें कंकाकृत सूर्यग्रहण का समय प्रातः 10:18 से 2:30 है ।ग्रहण का मध्य 2:20 पर होगा।
• सूर्यग्रहण से 12 घंटे पूर्व सूतक काल होता है ।मान्यता है कि इस दौरान मंदिरों में पूजा पाठ या कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
• ग्रहण की कुल अवधि लगभग 6 घण्टे की है जिसकी वजह से इसकी विश्व मे विशेष चर्चा है।

• सूर्यग्रहण में विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है, विशेषकर गर्भवती महिलाओं को ।
• राशि के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों को घर से बाहर नही निकलना चहिये।
•मेष ,सिंह,कन्या ,मकर राशि वाले जातक लाभ की स्थिति में रहेंगे ।
•वृष ,मिथुन, कर्क ,तुला, धनु ,कुम्भ ,मीन राशि के जातकों को कष्ट रहेगा

  (ज्योतिषाचार्य  आशुतोष त्रिपाठीजी )
•जिन राशि के जातकों को कष्ट है उन्हें ग्रहण नही देखना चाहिए।
•नंगी आँखो से ग्रहण को नही देखना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *