जिलाधिकारी ने अपने आवास पर योग कर जनसामान्य को दिया संदेश
6वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अधिकारियों व जनसामान्य ने अपने-अपने घरों में किया योग।
प्रतापगढ़ 21 जून 2020, छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में लोगों ने योगाभ्यास कर योग दिवस को मनाया। वहीं जिलाधिकारी डा. रुपेश कुमार ने अपने आवास पर प्रातः 7:00 से 8:00 तक योग कर जन- सामान्य को योग के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने दैनिक जीवन शैली में योग को अपनाना चाहिए, योग करने से हमारे शारीरिक और मानसिक विकारों का नाश होता है तथा अद्भुत ऊर्जा की प्राप्ति होती है। इसी के साथ ही साथ आज अन्य अधिकारियों व जन-सामान्य द्वारा भी अपने-अपने घरों में योग किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को नियमित रूप से प्रतिदिन योग करना चाहिए तथा जनसामान्य से योग को अपने दैनिक जीवन में उतारने की अपील किया। उन्होंने कहा कि योग हमें स्वस्थ्य रखने में काफी उपयोगी है।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा जारी।