जिलाधिकारी ने किया बनदेइया बंधा का निरीक्षण
महराजगंज– जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने आज अपने जनपद भ्रमण के दौरान तहसील फरेंदा के अंतर्गत बनदेइया बंधा का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बांध पर बड़ी-बड़ी घास व कहीं-कहीं कटाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को घास की कटिंग कराने हुए कटाव को तत्काल दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल उप जिलाधिकारी फरेंदा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आवश्यक संसाधनों के साथ पनियरा क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण कार्रवाई की गई।
महराजगंज- जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि रक्षा अधिकारी व उनकी टीम द्वारा जनपद में टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । इसी क्रम में आज विकासखंड पनियरा की ग्राम औरहिया में आवश्यक संसाधनों के साथ टिड्डी नियंत्रण कार्रवाई की गई ।
रिपोर्ट अरविंद पटेल