जिलाधिकारी ने किया मधवलिया गौसदन का औचक निरीक्षण

महराजगंज-जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार ,पुलिस अधीक्षक रोहित  सिंह सजवान व मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूस से गौसदन मधवलिया का औचक निरीक्षण किया तथा पशुओ के रखरखाव,चारा,भूसा,पानी , स्वस्थ रखने हेतु दाना तथा खली की व्यवस्था  के साथ परिषर में पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने हेतु पौधारोपण  भी किया गया ।

 जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि पशुओ के रहने हेतु ग्राम पचायत से बने टीनसेड आधी में उड गया है जिसको तत्काल ठीक करने हेतु बीडीओ निचलौल को निर्देश दिया तथा सेड की क्वालिटी खराब न हो इसकी निगरानी मुख्य विकास अधिकारी को सौपा । आर ई एस द्वारा पांच पशु सेड का निमार्ण 2019से  बनाये जा रहे परन्तु अभी तक अपूर्ण होने पर आर ई एस अभियन्ता एस एस उपाध्याय के प्रति नाराजगी ब्यक्त करते हुए जल्द से जल्द तैयार करने की हिदायत दी । बर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की कार्यवाही भी अपूर्ण होने के कारण मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि पूर्व के कान्टेक्टर को हटाते हुए पुनः कार्यवाही शुरू करे । जिलाधिकारी ने सी बी ओ को निर्देशित किया कि पशुओ के रखरखाव व साफ सफाई व दाना खल्ली में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा पशुओ की संख्या  का भी लेखा रखा जाए।

महराजगंज अरविन्द पटेल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *