तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने तेल के बढ़ते कीमतों के खिलाफ निकली साइकिल रैली

फ़ाइल फ़ोटो

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों सुपुत्र तेज प्रताप एवं तेजस्वी यादव ने तेल में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ़ साइकिल रैली निकाली है। देश में पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर तेल की कीमतें चर्चा और राजनीति के केंद्र में आ गया है। इसी के विरोध प्रदर्शन के लिये दोनो भाइयों ने अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को रैली निकाली है।
भारत के इतिहास में पहली बार डीजल पेट्रोल से महंगा हुआ:
पिछले 20 दिनों से लगातार  तेल की कीमतों मेंं बढ़ोतरी सबके लिए सिरदर्द बन हुआ है। महत्वपूर्ण बात तो यह है कि न सिर्फ डीज़ल की कीमत 80 के पर हुई है बल्कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा है कि डीज़ल पेट्रोल से भी महंगा है।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी यह रैली महत्वपूर्ण:
बिहार में अगला विधानसभा चुनाव निकट है। इसको लेकर भी सभी पार्टियां अपनी-अपनी कमर कसनी शुरू कर चुकी हैं। आरजेडी नेताओं की यह साइकिल रैली भी इससे अलग कर नही देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *