तो! इनकी है…कोरोना महामारी से सतर्क करती हुई आवाज़!
जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है लगभग तभी से एक आवाज़ हमारे साथ है…जो कॉल करने से पहले हमें सावधान करती हुई सुनाई देती है…”नमस्कार COVID-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है पर ध्यान रहे हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं”…जी हाँ हम इन्ही की बात कर रहे हैं। ये हैं जसलीन भल्ला।
जसलीन एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। DU से ग्रैजुएट जसलीन पिछले 10 वर्षों इस क्षेत्र में है। इससे पहले वो कई विज्ञापनों में अपनी मधुर आवाज दे चुकी है। जसलीन कहती है कि अब अपनी ही आवाज़ रोज़ सुनना कभी- कभी अजीब लगता है।
Report: Up Express News