दिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल ने, 5000 से अधिक कोरोना के लिए बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की।
दिल्ली में बेतहाशा बढ़ते कोरोना के मामले को को देखते हुए 10 से 49 तक के क्षमता वाले नर्सिंग होम को COVID-19 नर्सिंग होम के रूप में बदलने का फैसला किया गया है। वही 50 से अधिक क्षमता वाले नर्सिंग होम की 20% बेड COVID-19 मरीज़ों के लिए रिज़र्व करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली सरकार के इस निर्णय से 5000 से अधिक बेड करोना के लिए उपलब्ध हो जाएँगे। अगले कुछ दिनों में हमारे अधिकारी हर नर्सिंग होम के मालिक से बात करके उनकी समस्याओं को भी दूर करेंगे।
दिल्ली में अब तक 36,824 केस कन्फर्म, 13,398 रिकवर हो चुके है और दुर्भाग्यवश 1,214 की मौत हो चुकी है इस महामारी से।
रिपोर्ट: यूपी एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क