दिल्ली: “MSME लोन आवंटन प्रकिया सरल करें बैंक”: निर्मला सीतारमण
पिछले दिनों आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा में MSME लोन एक बेहद महत्वपूर्ण भाग था। जिसके तहत बिना किसी गिरवी के, उद्यमियों को कर्ज मुहैय्या कराये जाने का प्रावधान है। परंतु पिछले एक हफ्ते से इसमें लोन प्रक्रिया को लेकर कोई तेज़ी नहीं दिख रही है। कर्ज़ वितरण में तेज़ी आये इसके लिए वित्त मंत्री ने इसके प्रकिया की समीक्षा की हैं। वित्त मंत्री ने सरकारी बैंक प्रमुखों के साथ ऑनलाइन बैठक कीं। इस बैठक में उन्होंने लोन आवंटन एवं फॉर्म को बिल्कुल आसान बनाने का निर्देश दिये हैं। अब तक मंजूर किये गये लोन के आंकड़े निम्न प्रकार है:-
रिपोर्ट: यूपी एक्सप्रेस न्यूज़