नगर पालिका बोर्ड की बैठक में लिए गए अहम फैसले
बैठक में मुख्य रूप से यही फैसला हुआ कि किसी भी प्रकार से सप्ताह में एक बार प्रत्येक गली मुहल्लों को सेनिटाइज किया जाय।
आजमगढ़ शहर के नगरपालिका पालिका बोर्ड की बैठक में कोरोना का मुद्दा छाया रहा। यह बैठक ही कोविंड-19 को लेकर बुलायी गयी थी। किस तरह से शहर को कोरोना से मुक्त रखा जाये और शहरवासियों को सुरक्षित रखे रहने के लिये सभासदों से उनके विचार जाने गये। सभासदों ने खुल कर अपने विचार रखें और बोर्ड की बैठक में ध्वनिमत से सभी के विचार सहर्ष स्वीकार कर लिये गये।पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरूवार को तय समय पर पालिका बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में एक ही बिन्दु रखा गया था कि इस तरह से अपने शहर को कोरोना से मुक्त रखा जाये। इसके लिये अध्यक्ष ने सभी सभासदों से उनका मंतव्य जाना। सभासदों ने खुलकर अपनी राय रखी। सभासदों नेे कहा कि कोरोना से निपटने के लिये अभी तक पालिका प्रशासन की ओर से जो भी कदम उठाये गये हैं, वह निश्चित रूप से सराहनीय रहे हैं। बावजूद इसके इस समय पूरे जिले में तेजी के साथ कोरोना फैल रहा है। इसे देखते हुये हमें पूरी मजबूती के साथ लगना होगा। जिस तरह से अभी तक पूरे शहर को सेनेटाईज किया गया है उसी तरह से शहर के सभी गली मुहल्लों को सप्ताह में कम से कम एक बार आवश्यक रूप से सेनेटाइज किया जाये। ऐसा करके हम निश्चित रूप से कोरोना पर काबू पा सकते हैं। पालिकाध्यक्ष ने उनके विचार पर सहमति जताते हुये पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में शहर के सभी गली-मुहल्ले सप्ताह में कम से कम एक बार अवश्य ही सेनेटाईज होने चाहिये। इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष की ओर से अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह शहर के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को भी सेनेटाईज करते रहें। उन्होंने कहा कि यह ऐसी घातक बीमारी है जो स्पर्श मात्र से फैल जाती है ऐसी स्थिति में इससे निपटने के लिये प्रभावी कदम उठाया जाना आवश्यक है। श्रीमती श्रीवास्तव ने कहाकि जिस तरह से पालिका प्रशासन की ओर से मास्क बांटने, सेनेटाईजर व साबुन आदि बांटने का काम पहले से किया जा रहा है वह काम लगातार चलता रहेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही हमारा शहर कोरोना पर काबू पा लेगा और शहर कोरोना संक्रमितों से शून्य होगा।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी डा0 शुभनाथप्रसाद, अवर,अभियन्ता जल संजय वर्मा, अवर अभियन्ता निर्माण ओंमकार पटेल, कर निर्धारण अधिकारी भरतलाल, सफाई निरीक्षक महेन्द्र यादव, सभासदगण मनोरमा यादव, रीता देवी, उमा उपाध्याय, अंजली सोनकर,संगीता राय, मीरा विश्वकर्मा, सकीला बानो, शहजादी सलीम, जूही श्रीवास्तव, मनोज यादव, ताकिर फैसल, अर्जुन चौधरी, हरिश्चन्द्र सोनकर, विशाल श्रीवास्तव, परवेज आलम, मिथुन निषाद, सलीम अहमद, शाहजाद कुरैशी, राजकुमार सोनकर, प्रेमचन्द्र यादव, विनय गुप्ता, विनीत गौतम, सुनील कुमार मिश्रा, अजय भारती,रईस अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : आलोक सिंह