निचलौल(महाराजगंज): 11 गाँवो का काम देख रहा है…किराये का लेखपाल।
महराजगंज जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र के 11 गांवों में एक ऐसा लेखपाल काम कर रहा है जो निचलौल थाने में चौकीदार है। क्षेत्र के लोगों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी है। संबंधित लेखपाल व अवैध रूप से करने वाले उनके बेटे के खिलाफ एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग किया है।
निचलौल क्षेत्र के बैठवलिया के रहने वाले शशिभूषण गुप्ता ने डीएम को पत्र लिखकर बताया है कि हल्का संख्या 23 व 27 के 11 ग्राम सभाओं की जिम्मेदारी लेखपाल कौशल वर्मा को मिली हुई है। जबकि कौशल वर्मा लकवा की बीमारी से ग्रसित हैं।
उनका काम किसी अन्य लेखपाल को देने के बजाय लेखपाल की सही जानकारी छुपाकर उनके पुत्र संजय वर्मा अवैध रूप से लेखपाल का काम कर रहे है और
जो लेखपाल सेवा नियमावली का उल्लंघन है।
रिपोर्ट: अरविंद पटेल