नेहरू युवा केंद्र अलीगढ़ के तत्वाधान में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अलीगढ़ खैर नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) के तत्वधान में जिला युवा समन्वयक कुमारी तन्वी जी के निर्देशानुसार विकासखंड खैर के गांव बझेड़ा मैं एन०वाई०वी० अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया एन०वाई०वी० आलोक कुमार ने ग्रामीण लोगों को योग का महत्व बताते हुए जागरूक किया। साथ ही एन०वाई०वी० आलोक कुमार ने कहा कि योग , मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है।
योग के विभिन्न रूपों से हमारे शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है। अंत में सभी लोगों से रोजाना योग करने की अपील करते हुए योगाभ्यास को समाप्त किया।इस अवसर पर युवा मंडल बझेड़ा के अध्यक्ष गौरव कुमार,राहुल कुमार और उपाध्यक्ष शिवकुमार एवम् अन्य सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया।।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़