नोहझील से खैर शिवाला नहर पर नहाने आए युवक डूबा

अलीगढ़ खैर नौहझील कस्बे से छ: युवक ट्रैक्टर पर गुरुवार को खैर के शिवाला नहर पर नहर नहाने आए एक युवक डूब गया। जिसे बचाने के लिए 12 से एक दर्जन से अधिक गोताखोर लगे हुए हैं। लेकिन शाम तक युवक नहीं मिला। नहर विभाग के अधिकारियों को फोन कर पानी कम करने का प्रयास किया। घंटों प्रयास के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। नहर में युवक के डूबने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा पहुंचकर अपना प्रयास किया। लेकिन डूबा हुआ युवक नहीं मिला।

मथुरा जनपद के नौहझील कस्बे के निवासी 22 वर्ष कमल पुत्र जगदीश अपने पांच साथियों वीरपाल, लक्ष्मण, नेत्रपाल, विकास, नदीम के साथ ट्रैक्टर के द्वारा शिवाला नहर पहुंच गए। जो कि सुबह से नहर नहा रहे थे। लगभग करीब 12 बजे कमल पुत्र जगदीश नहर में डूब गया। जिसे बचाने के लिए अन्य पांच साथियों ने प्रयास किया। लेकिन वह अपने डूबे साथी को बचा नहीं सके।
साथी के डूबने की सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों द्वारा नहर में गोताखोरों के द्वारा डूबे हुए युवक को तलाशने का घंटों प्रयास किया। सूचना पर डूबे हुए युवक के परिजन नौहझील के एक दर्जन गोताखोरों को लेकर आ गए।
2 दर्जन से अधिक गोताखोरों के द्वारा नहर में डूबे हुए युवक को तलाशा गया। लेकिन शाम तक समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। नहर में डूबे हुए कमल के साथ आए पांचों युवकों को कोतवाली पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया गया है। देर शाम तक युवक को नहर में तलाशने का प्रयास जारी रहा। नहर में जाल डालकर युवक को आगे जाने से रोकने के लिए प्रयास भी किया गया।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़