पड़ोखर हत्याकांड में 48 घंटे के अन्दर 05 अभियुक्त गिरफ्तार
बच्चो के बीच का विवाद दो परिवार क पक्षों का रूप ले लिया , फिर दोनों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के घायल की इलाज के दौरान मौत होने से प्राथमिकी दर्ज की गयी | फिर जांच करके गिरफ़्तारी की गयी |
गिरफ़्तारी और कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन मे जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद आनन्द कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में बुधवार को समय 09.30 बजे भवरिया चौराहे के पास से प्रभारी थाना कोतवाली खलीलाबाद रवीन्द्र कुमार गौतम व प्रभारी स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 404 / 2020 धारा धारा 147 / 148 / 149 / 323 / 324 / 304, 34 भादवि मे वांछित 03 अभियुक्त 1- अंगद पुत्र गणेश 2- कमल पुत्र टनमन 3- उदयराज पुत्र बाखू निवासीगण पड़ोखर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व मु0अ0सं0 405 / 2020 धारा 147 / 148 / 149 / 304, 34 भादवि मे वांछित 02 अभियुक्त 1- ईश्वर पुत्र रामनवल 2- भुआल पुत्र इन्द्रजीत निवासी पडोंखर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया है ।

मामले का संक्षेप
उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पड़ोखर में दिनांक 12.07.2020 को शायं को बच्चों मे विवाद को लेकर दो पक्षों मे मारपीट हो जाने के कारण प्रथम पक्ष के झगरु बेलदार उम्र करीब 60 वर्ष पुत्र श्यामलाल निवासी पड़ोखर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर घायल हो गये थे । घटना मे आयी चोटों के कारण उपरोक्त झगरु बेलदार की इलाज के दौरान दिनांक 13.07.2020 को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर मे मृत्यु हो गयी थी । इसी घटना को लेकर दिनांक 13.07.2020 को समय करीब 07.00 बजे प्रथम पक्ष के कुछ लोगों द्वारा द्वितीय पक्ष के बिगधर केवट उम्र करीब 70 वर्ष पुत्र बरखू निवासी पड़ोखर थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को मारपीट कर घायल कर दिया गया था, जिनकी संयुक्त जिला चिकित्सालय संतकबीरनगर मे इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । प्रकरण के संबंध मे थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 404 / 2020 धारा धारा 147 / 148 / 149 / 323 / 324 / 304, 34 भादवि व मु0अ0सं0 405 / 2020 धारा 147 / 148 / 149 / 304, 34 भादवि पंजीकृत किया गया था तथा उक्त प्रकरण मे लापरवाही बरतने के कारण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद गौरव सिंह सहित कुल 03 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
जांच टीम
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद रवीन्द्र गौतम, प्रभारी स्वाट अजय सिंह, उ0नि0 सुभाष मौर्या, उ0नि0 धर्मेन्द्र तिवारी मय टीम ।